विवादित दरीदा मौजा के सेकड़ो एकड़ जमीन पर चारदीवारी का मामला विधानसभा में विधायक सरयू राय द्वारा उठाने पर सीओ सरकारी जमीन मापी करने पहुँचे,चिन्हित जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने की कही बात
कतरास ।धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंचल अंतर्गत दरीदा मौजा की विवादित लगभग 2.20 एकड़ जमीन पर चारदीवारी करने का मुद्दा विधायक सरयू राय ने विधानसभा सदन में उठाया था।सरयू राय के द्वारा सदन में मामला उठाने के बाद बाघमारा अंचल सीओ बालकिशोर महतो जमीन की मापी कराने सरकारी जमीन के साथ पहुँचे।सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी की जा रही है।वही जमीन मापी की जानकारी होने पर कुछ रैयत भी मौके पर पहुँच गए।चारदीवारी के अंदर अपनी जमीन होने का दावा सीओ से किया।
आपको बता दे कि विधायक सरयू राय दरीदा मौजा की 220 एकड़ जमीन और लेढीडूमर मौजा की 400 एकड़ जमीन पर चारदीवारी कर घेराबंदी करने का आरोप धनबाद सांसद ढुलू महतो पर कई बार लगा चुके है।सरकारी,आदिवासी व अन्य रैयतों की जमीन पर जबरन घेराबंदी कर कब्जा करने का आरोप लगाते आ रहे है।
वही मामले को लेकर बाघमारा सीओ ने कहा कि विधानसभा में विधायक सरयू राय ने दरीदा मौजा की जमीन का मामला उठाया था।जमीन पर चारदीवारी करने की बात से अवगत कराया था।जिसे लेकर निर्देश मिला था कि सरकारी जमीन चारदीवारी के अंदर है उसकी मापी करा जाय।साथ सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाया जाय।
वही चारदीवारी के अंदर रैयती जमीन होने का दावा स्थानीय रैयत ने किया है।महिला ने कहा कि 16 डिसमिल जमीन चारदीवारी के अंदर है।सीओ उनके जमीन के तरफ नही आये न कोई सवाल ही किया।
Leave a Comment