धनबाद ।धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ गांव में पुराने जर्जर सरकारी भवन में काम करने के दौरान छज्जा गिर गया।घटना में मजदूर की मौत हो गया। मृतक मजदूर की पहचान सीधाबाद गांव के मंगल दास के रूप में हुआ है।घटना के बाद संवेदक भाग निकला। मजदूर की मौत की जानकारी पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचा। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। ठेकेदार के खिलाफ मृतक के पुत्र बंटी कुमार दास ने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है । अपने दिए आवेदन में उसने बताया है कि ठेकदार शंभू रवानी उसके पिता को मजदूरी करवाने के लिए अपने साथ सुबह ले गया था।इसी दौरान घटना घटी।
जर्जर सरकारी भवन में काम करने के दौरान गिरा छज्जा,मजदूर की हुई मौत
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
