जर्जर सरकारी भवन में काम करने के दौरान गिरा छज्जा,मजदूर की हुई मौत
धनबाद ।धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ गांव में पुराने जर्जर सरकारी भवन में काम करने के दौरान छज्जा गिर गया।घटना में मजदूर की मौत हो गया। मृतक मजदूर की पहचान सीधाबाद गांव के मंगल दास के रूप में हुआ है।घटना के बाद संवेदक भाग निकला। मजदूर की मौत की जानकारी पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचा। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। ठेकेदार के खिलाफ मृतक के पुत्र बंटी कुमार दास ने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है । अपने दिए आवेदन में उसने बताया है कि ठेकदार शंभू रवानी उसके पिता को मजदूरी करवाने के लिए अपने साथ सुबह ले गया था।इसी दौरान घटना घटी।
Leave a Comment