बियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने बच्चौ के बीच कम्बल और गर्म वस्त्र तथा तिलकुट वितरण किया

धनबाद : पूर्वी टुण्डी स्थित पेमिया ऋषिकेश विधालय मे ठण्ड और शीतलहरी प्रकोप को देखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी सह पूर्व वियाडाध्यक्ष विजय झा और गौतम मंडल ने अनाथ बच्चों के बीच कम्बल, गर्म वस्त्र और तिलकुट वितरण किया, मौके पर टुण्डी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल,समाजिक कार्यकर्ता पवन पाण्डेय,शंकर चौहान,अनुज सिन्हा, शिक्षक आस्तिक मंडल, राजेश कुमार आदि ने भी बच्चौ को प्रोत्साहित कर कम्बल वितरण मे सहयोग किया, साथ ही विवेक सिंहा,अविनाश कुमार,सुरेश साह,किशोर कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave a Comment