विश्व कैंसर दिवस पर अशर्फी कैंसर संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान

धनबाद |


आज दिनांक 4 फरवरी 2025 विश्व कैंसर दिवस के दिन असर्फी कैंसर संस्थान, रंगुनी रोड, भूली, धनबाद में प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस-वार्ता में वैसे मरीज जो कैंसर को मात देकर समान्य जीवन में लौट आये उन्हें विशेष रूप से बुलाया गया।
कैंसर से जूझ चुके कुछ मरीजों ने अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने कहा “मेरे लिए कैंसर की लड़ाई एक मानसिक और शारीरिक चुनौती थी, लेकिन सही उपचार, डॉक्टरों का सहयोग और मेरे परिवार का समर्थन मुझे इस कठिन समय में मदद मिली तथा असर्फी कैंसर संस्थान को धन्यवाद दिये जिन्होनें कैंसर पीड़ीत मरीजों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत निःशुल्क ईलाज किया गया। असर्फी कैंसर संस्थान द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था भी दिया गया, जिससे उनपर अतिरिक्त खर्चों को बोझ नही पड़ा।“
इस मौके पर प्रमुख मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमेश कुमार ने कैंसर के जोखिम, उपचार के विकल्प और बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कैंसर एक जटिल और गंभीर रोग है, लेकिन यदि समय रहते पहचान लिया जाए तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर का प्रमुख कारण अनुवांशिकता, अस्वस्थ जीवनशैली, धूम्रपान, शराब का सेवन, असंतुलित आहार और प्रदूषण हो सकते हैं।


असर्फी कैंसर संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा “विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। हमलोग कैंसर बीमारी के रोकथाम व पहचान के लिए लगातार स्वास्थ्य व कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प लगा रहे है। अभी यह कैंम्प धनबाद एवं बोकारो जिले में लगा रहे है, जल्द ही गिरिडीह एवं जामताड़ा जिला में भी लगायेगें। इस कैंम्प में World Health Organization (WHO) के नियमों के अनुरूप Early Detection कैंसर एवं अन्य रोगों का नि:शुल्क जांच किया जा रहा है तथा मरीजों को स्वास्थ्य कार्ड दे रहे है, जिसमें OPD निःशुल्क है तथा जाँच किफायती दरों पर किया जा रहा है। हमलोग इस कैम्प में मुँह व गले के कैंसर, सर्वाईकल (गुप्तांग) के कैंसर, स्तन के कैंसर का Early Detection कर के उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे है। अगर मरीज को कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी का पता चलता है तो उनका ईलाज आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत निःशुल्क कराये जा रहा है। अभी तक असर्फी कैंसर संस्थान में लगभग 5000 मरीजों को सरकार के विभिन्न योजनाओ द्वारा निःशुल्क ईलाज किया जा चुका है तथा हो रहा है। हमलोग सर्वाईकल (गुप्तांग) के कैंसर के HPV स्क्रींग के लिए कीट CSR योजनाओं द्वारा कुछ कंम्पनियों में आवेदन दिये है, फंड आने पर महिलाओं का HPV स्क्रींग निःशुल्क किया जायेगा, जिससे उनका Early Detection सर्वाईकल (गुप्तांग) कैंसर के लिए किया जा सकें तथा जान बचाया जा सकेंगा।
समाज सेवक डॉ. एस. सी. प्रसाद ने कहा कि “असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कैंसर अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना किया गया जिसमें हमलोग कैंसर और नार्मल टिशू को संरक्षित कर रहे है तथा कैंसर रोग का आण्विक स्तर पर तुलनात्मक ट्रांसकृप्टोमिक अध्ययन कर रहे है। जिससे आने वाले समय में कैंसर रोग के ईलाज व रोकथाम में यह अनुसंधान कारगर सिद्ध होगा।
असर्फी कैंसर संस्थान में उपचार के विकल्पों में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, और इम्यूनोथेरेपी जैसी आधुनिक विधियाँ उपलब्ध है तथा ईलाज के लिए मुख्यमंत्री गंम्भीर बीमारी उपचार योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य योजनाओं से सूचीबद्ध है जिससे कैंसर मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जाता है।
इस अवसर पर असर्फी कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. श्रनव झा, डॉ. मोनिका गुप्ता. डॉ. एस. सी. प्रसाद, डॉ. स्मिता कुमारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह, प्रेसिडेन्ट श्री शुधांशु रॉय, सेन्टर हेड श्रीमति हेमन्ती गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी मनिष मिश्रा, मिडिया अधिकारी अमन कुमार, निलेश तिवारी, दीपक कुमार, राहूल कुमार तथा अन्य स्टाँफ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दियें।

वास्ते असर्फी कैंसर संस्थान

  • Related Posts

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    कुख्यात आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मौत,धनबाद पुलिस यूपी रवाना

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन
    error: Content is protected !!