पूर्व मुखिया ने सांसद को बताई समस्या
तेतुलमारी। आजसू धनबाद जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया नरेश महतो विभिन्न समस्याओं को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा . समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की. पत्र का अवलोकन करने के बाद सांसद ने तत्काल धनबाद रेल प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर किया. पत्र के माध्यम से पूर्व मुखिया ने कहा है कि रेल संख्या 13319/13320 रॉची इंटर सिटी एक्सप्रेस जो झारखण्ड के राजधानी रांची से हिन्दुओं के सबसे बड़ा धर्म स्थल बाबा बैधनाथ धाम देवघर, दुमका तक चलती है.

Leave a Comment