कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से चौकीदार परीक्षा के परीक्षा सेंटर पर पहुंचे सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया निरीक्षण

The News55

धनबाद।चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला वं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद में आयोजित की गई।

सिटी एसपी महोदय अजीत कुमार ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद के सेंटर का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा के मद्देनज़र एसएसपी के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये थे व सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई। गेट पर ही उनके एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का मिलान किया गया। एडमिट कार्ड वं कलम के अलावा मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी सहित अन्य सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को परीक्षा सेंटर से बाहर रखा गया। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी सेंटर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!