कतरास।धनबाद जिले के कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने आई भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। यह घटना तब हुई जब वे सरायढेला स्थित सोनेटेल होटल में ठहरी हुई थीं।जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए देवाशीष घोष को मौके पर ही पिस्टल के साथ दबोच लिया।घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वही भाजपा नेत्री सीता सोरेन हमला मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम द्वारा बताया गया कि सीता सोरेन के पीए देवाशीष मनोरंजन घोष के खिलाफ सीता सोरेन पर पिस्टल तानने कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया यह पूरा वाक्या, धनबाद के सोनोटेल होटल में बीते देर रात की घटना है. इस मामले में गहनता से जाँच की जा रही है.
धनबाद में पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
