बीएसके कॉलेज मैथन सेमेस्टर 2 सत्र 2023-27 के छात्रों का रिजल्ट आया

कतरास।बीएसके कॉलेज मैथन सेमेस्टर 2 सत्र 2023-27 के छात्रों का रिजल्ट आया फेल या प्रमोट, इसका अनुपात इतना ज्यादा है कि कुछ छात्र जो छात्र में अच्छे हैं वे भी सेमेस्टर 2 में फेल हो गए हैं, इसलिए आज छात्रों के साथ बीएसके कॉलेज मैथन के छात्र प्रतिनिधि, रितिक चटर्जी, शादाज हुसैन, संदीप पांडे, शेख गुलफराज ने बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की है और सेमेस्टर 2 में अच्छी परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपी फिर से जांचने की मांग की है
Leave a Comment