दो ट्रक ड्राइवर आपस में मारपीट घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरन हुई मौत,शव के साथ परिजन,ग्रामीण पँहुच रणधीर वर्मा चौक को किया जाम,सड़क में किया आगजनी, कर रहे हंगामा, दोषियों की गिरफ्तारी का कर रहे मांग
कतारास। धनबाद रणधीर वर्मा आचनक ट्रक में लोड होकर शव के साथ बरमसिया खटाल के यादव समाज के दर्जनों लोग पँहुच गये।ट्रक को चौक में ही खड़ा कर दिया।रणधीर वर्मा चौक में शव रख जाम कर दिया।सड़क में आगजनी कर हंगामा करने लगे।आने जाने बाइक चार पहिया वाहन वालो को चौक से गुजरने नही देने लगे।देखते देखते पूरा चौक को जाम कर दिया।
रविवार को बरमसिया FCI गोदाम में ट्रक लगाने को लेकर दो ड्राइवर में कहा सुनी हुआ था।एक पक्ष के ड्राइवर बरवाअड्डा थाना साथियों के साथ पँहुच सुरेंद्र यादव के साथ मारपीट कर दिया था।रॉड से सुरेन्द यादव पर हमला कर दिया था।जिसने गम्भीर रूप से घायल हो गया था।घटना के बाद परिजन बरवाअड्डा थाना में नामजद शिकायत कोई था।वही घायल सुरेंद्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था।आज इलाज के दौरान मौत हो गया।मौत के बाद आक्रोशित परिजन ग्रामीण रणधीर वर्मा चौक को जाम कर दिए है।हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
वही सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी शंकर कामती, धनबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पँहुची।आक्रोशित लोगों को समझाया।डीएसपी ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन ग्रामीण बात को मानते हुए सड़क जाम को हटा दिया।शव को लेकर चले गए।
Leave a Comment