धनबाद शहर का एक घर बना रहस्य,घर मे अपने आप लग जा रही आग,घर के सदस्य आश्चर्य, भयभीत, घर को छोड़ जा रहा परिवार
धनबाद ।धनबाद शहर का एक घर इनदिनों रहस्य बन गया है।घर मे पूरा परिवार रह रहा है।लेकिन घर हो रहा घटना अब परिवार वालो के लिये आश्चर्य के साथ भयभीत हो गए है।
हीरापुर स्थित मास्टर पाड़ा के बनर्जी निवास में बीते पांच दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं। घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही है, लेकिन इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।आग लगने पर फायरब्रिगेड टीम को बुला गया।आग पर हालांकि तुरन्त काबू पा लिया गया।लेकिन अग्निशमन विभाग को भी आग लगने का कारण पता नही चल पाया।
परिवार के लोग ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इन्वर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई। परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है, यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ ले रहा है। कई बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर आग भड़क उठी। परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका। इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है और स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गया है।
Leave a Comment