गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में जेएमएम का 53वा स्थापना दिवस पर 4 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पहुंचेंगे धनबाद

धनबाद । गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में जेएमएम का 53 स्थापना दिवस मनायेगी।कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है।गोल्फ ग्राउंड में पंडाल को बनाने में कारीगर जुटे हुए है।पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित होकर पंडाल को तैयार करवा रहे है।वही कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर रही है।
कार्यक्रम स्थल का जायजा डीसी माधवी मिश्रा,एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लिया।कार्यक्रम को लेकर जेएमएम नेताओ से जानकारी ली।साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,पार्टी के मंत्री,विधायक, सांसद शिरकत करेंगे।
राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी।
पिछले स्थापना दिवस के समय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जेल में थे।पिछली बार स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया था।लेकिन इस बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार जेएमएम गठबंधन की बनी है।जिससे जेएमएम कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह है।

वही विधायक मथुरा महतो ने कहा कि जेएमएम 53 वा स्थापना दिवस 4 फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाएगा।मुख्यमंत्री के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी।महिलाएं कल्पना सोरेन को सुनने, देखने भारी संख्या में आयेंगी।इस बार ऐतेहासिक भीड़ स्थापना दिवस में जुटने वाली है।
वही महानगर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भाजपा षड्यंत्र के तहत जेल भिजवाने का काम की थी।

वही एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन धनबाद पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होंगे।गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो जिले के कार्यकर्ता पहुचेंगे।कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की उमीद है।इसे लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!