तेतुलमारी में मां बत्सला भवानी की पूजा का आयोजन किया गया। समाज के लोगो ने मंदिर पर मां की प्रतिमा लगाया।

तेतुलमारी ।खास सिजुआ मे मंगलवार को मां बत्सला भवानी की पूजा का आयोजन किया गया। समाज के लोगो ने मंदिर पर मां की प्रतिमा लगाया। पंडित आचार्य वेदव्यास पाठक ने जजमान कामता चौहान व उसकी पत्नी सुषमा देवी से प्रतिमा का हवन पूजन कराया, उसके बाद प्रतिमा का पट खुल गया, पूजन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। जजमान कामता ने कहा कि मां बत्सला भवानी हमलोगों की कुलदेवी है, यहां 50 वर्षों से अधिक समय से पूजा होते आ रही है, पूर्व में यहां पिंडी स्थापित कर हमारे पूर्वज पूजा अर्चना शुरू किया था, धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण किया गया। मां बत्सला भवानी हमारे पूर्वजों के सपने में आया था। कहा कि जब-जब गांव में विपत्ति आती है तब तब मां हमलोगों को बेड़ा पार करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम चौहान, रामरूप चौहान,जितेन्द्र चौहान, सत्यनारायण चौहान, अजय चौहान, गोलू चौहान सुजीत चौहान,रंजीत चौहान, सुधीर चौहान, अशोक चौहान, गुड्डू चौहान, सुनील चौहान आदि थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!