तेतुलमारी।मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेतुलमारी के प्रांगण में बाल मेला का आयोजन किया गया

तेतुलमारी।मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेतुलमारी के प्रांगण में बाल मेला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ तेतुलमारी थाना के थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया l तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन राम मूर्ति वं सहसचिव कृष्ण कुमार सिंह के कर कमल से विधिवत बाल मेला का आरंभ हो गया l बाल मेला में कुल 18 स्टाल लगाए गए थे जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन का समावेश थाl जैसे-कचोरी-चाट, छोला पापड़ी , इडली, भेलपुरी, घुघनी- चाट इत्यादिl इस बाल मेला का आयोजन कक्षा षष्ठ से नवम के भैया बहनों के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 100 भैया बहनों ने भाग लिया l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य राम मूर्ति सिंह सह सचिव कृष्ण कुमार सिंह, सदस्य जितेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवानंद सिंह का सहयोग सराहनीय रहा l इस बाल मेला में लगभग 1000 की संख्या में अभिभावक एवं भैया बहनों की उपस्थिति हुई lइस कार्यक्रम को सफल में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विशाल कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार महतो, अशोक कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, परमेश्वर झा, दशरथ निषाद, राहुल कुमार सिंह, अशोक कुमार मालाकार, गौतम प्रमाणिक, नीरज श्रीवास्तव, अशोक कुमार गुप्ता, आनंद पाण्डे, रंजना सिंह, अपर्णा चटर्जी, मुकुल कुमारी, मनोरमा कुमारी, रेणु कुमारी एवं कर्मचारियों का अभूतपूर्व योगदान रहा
Leave a Comment