धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति ऐसी हो गई है कि रोजाना एंबुलेंस समेत आम वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने गया पुल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन पर मंथन किया। उपायुक्त ने मौके पर ही निर्देश दिया कि गया पुल के नीचे की सड़क की मरम्मत तत्काल की जाए। साथ ही लोहे की प्लेट बिछाकर सड़क को समतल करने की बात कही गई, ताकि अस्थायी रूप से आवागमन सुगम हो सके। वही उपायुक्त ने जानकारी दी कि गया पुल के समांतर एक नया अंडरपास बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके। इसके लिए रेलवे से NOC मांगा गया है। जैसे ही NOC मिलती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन की योजना है कि इस अंडरपास का निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूरा कर लिया जाए। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वे विधानसभा सत्र के कारण कुछ दिनों से धनबाद से बाहर थे। धनबाद लौटते ही नगर आयुक्त से बातचीत कर निरीक्षण स्थल पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द गया पुल की सड़क मरम्मत का कार्य शुरू होगा, जिससे आम जनता को जाम से राहत मिलेगी।
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
कुख्यात आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मौत,धनबाद पुलिस यूपी रवाना
धनबाद ।धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह आतंक का पर्याय बन चुका था। धनबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त रूप से ऑपरेशन में आशीष रंजन का एनकाउंटर…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
