धनबाद ।धनबाद न्यू टाउन हॉल में एसएसपी प्रभात कुमार जिले के सभी थाना में पदस्थापित सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के साथ ब्रीफिंग किया ब्रिफिंग के दौरान सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी भी मौजूद रहे। ब्रिफिंग के दौरान एसएसपी ASI को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ मित्रवत व्यवहार बनाकर लोगों की सेवा करनी है। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और लोगों की शिकायत को प्राप्त कर उन्हें तत्काल रिसीविंग दे। इसके अलावे पासपोर्ट व आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन को पेंडिंग न रखे।
एसएसपी ने कहा कि जिले में टीम बनाकर बेहतर पुलिसिंग करनी है।इसे लेकर सभी थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मी के साथ ब्रिफिंग किया जा रहा है।सभी को उनके दायित्व बताया गया है।अच्छे काम पर रिवार्ड दिया जायेगा।लेकिन सब बताने के बाद भी कार्य मे लापरवाही कोई करता है तो कार्रवाई की जायेगी।