धनबाद ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धनबाद नगर निगम औऱ IIT ISM के संयुक्त तत्वाधान में क्लीन एयर के लिए नवाचार विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।जिसमे खनन के साथ साथ वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के चुनौतियों पर मंथन किया गया।सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप से डीसी आदित्य रंजन उपस्थित हुए।
डीसी ने IIT ISM के छात्रों एवं प्रोफेसर को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान देश दुनिया में अपनी प्रसिद्धि पायी है।छात्र प्रोफेसर एक ग्रुप बनाकर ऐसी टेक्नोलोजी बनाये जिससे कि टेक्नोलोजी का उपयोग कर जल संरक्षण को प्रभावी बना सके।धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाते हुए जिला को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सके।कोल माइंस के बगैर धनबाद की कल्पना नहीं की जा सकती है।ऐसे में खनन करते हुए एयर पॉलियूशन को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है।