



कतरास,। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नारी उत्थान संकल्प समिति के तत्वावधान में टुंंडो पंचायत के कई स्थानों पर आम,जामुन, अमरूद,कटहल जैसे फलदार पौधे लगाए गए।
समिति के अध्यक्ष जानकी देवी ने बताया कि। साल में एक दिन पर्यावरण उत्सव मनाकर पर्यावरण का संरक्षण करना असंभव है। हम प्रतिदिन छोटे-छोटे प्रयास कर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।जैसे-पानी के दुरुपयोग को रोकना,प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना, अगल-बगल की साफ सफाई रखना, अधिक से अधिक पेड़ लगाना,बिजली बचाना,सिंगल युज पॉलिथीन घर में ना आए इसके लिए थैला लेकर बाजार जाना। उन्होंने कहा कि जब तक सृष्टि सुरक्षित नहीं रहेगी तब तक मानव जाति भी सुरक्षित नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति की संगीता देवी, आरती देवी, शशि कला रावत, कंचन सिन्हा, चंचला देवी, जयमाला देवी, जोबा देवी, मीना देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।