धनबाद।धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहलबनी मुक्तिधाम स्थित दामोदर नदी नहाने के दौरान दो युवक लक्की नोनिया और राज चौहान पानी के तेज बहाव में बहते हुए डूब गया।हालांकि एक युवक लक्की नोनिया को स्थानीय लोगो की नजर पड़ने पर बचा लिया गया।लेकिन राजू चौहान तेज बहाव में बहते हुए गहरे पानी मे चला गया। दोनो युवक अपने नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए हुए था। दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई भी थे।नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों में कोहराम मच गई, लोग डूबे युवक को दामोदर में ढूंढने की प्रयास शुरू किया। वही जब इस बात की जानकारी सुदामडीह पुलिस को लगी तो सुदामडीह पुलिस के अलावा अमलाबाद ओपी पुलिस और जोरापोखर इंस्पेक्टर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच राहत और बचाव कार्य को स्थानीय सीतानाला के ग्रामीणों के मदद से तेजी से शुरू कराया। करीब दो घंटे के खोजबीन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में डूबे राज चौहान को बाहर निकाला, वहीं पर उसके बॉडी को पंपिंग किया गया और तत्काल उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। वही परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करने से मना किया पुलिस कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
वही आपको बता दे कि 48 घण्टा पहले भी दामोदर नदी में नहाने के दौरान 2 युवक की मौत हो गई थी।जबकि तीन युवक को स्थानीय लोग बचाने में सफल हुए थे।