धनबाद ।धनबाद पुलिस लाईन मे एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के सभी थाना में पदस्थापित एसआई के साथ बैठक किये।बैठक में सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे।
एसएसपी ने सभी एसआई को निर्देश दिया कि साइबर अपराध जिले में एक गंभीर समस्या है लिहाजा इसे गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई कर अनुसंधान करें।थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पासपोर्ट व आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन को पेंडिंग नही रखे। सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में नेटवर्क मजबूत करने के साथ नियमित पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया। थाना के स्टेशन डायरी और विजिटर रजिस्टर को अपडेट रखने को कहा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप, आवासीय परिसर पर सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। एसएसपी ने न्यायालय से निर्गत वारंट व कुर्की के आदेशों को तत्काल तमिला का निर्देश दिया। लंबित मुक़दमों को जल्द निष्पादित करने के साथ थाना में दर्ज होने वाले मामलों की जांच ससमय पूरी करने की हिदायत भी दी। उन्होंने अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि वारदात को रोका जा सके।
धनबाद जिले के सभी थाना में पदस्थापित एसआई के साथ एसएसपी ने की बैठक,बैठक में बेहतर पुलिसिंग करने का दिया निर्देश
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
