धनबाद ।धनबाद साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सेस्योट्सन,हनी ट्रैफ के माध्यम से लोगो से ठगी,भयादोहन करने वाले गिरोह के 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया में भाड़े के मकान में रहकर साइबर अपराधी साइबर फॉर्ड घटना को अंजाम दिया करता था।साइबर पुलिस संदिग्ध नम्बरो की जाँच के माध्यम से पहुँचने में कामयाब हुई।
साइबर पुलिस छापेमारी कर तीनो अपराधी सिकन्दर यादव,चंदन यादव और विवेक साव को रंगे हाथ दबोच लिया।पकड़े गए अपराधी हजारीबाग जिला के रहने वाला है।सिंकदर यादव और चंदन यादव चचेरा भाई है।ये तीनो अपराधी पहले कोलकता ने रह कर इस ठगी भयादोहन को अंजाम देता था बाद में धनबाद को अपना ठिकाना बना लोगो को अपना शिकार बनाने लगा।
छापेमारी स्थल से 9 मोबाइल,14पीस सिम कार्ड,13 पीस एटीएम और नगद 50 हजार रुपये जब्त किया गया है।
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
साइबर डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तीनो अपराधी पहले कोलकता में रहकर घटना को अंजाम देता था।ये तीनो अपराधी भाड़े के मकान में रह कर सेस्योट्सन,हनी ट्रैफ के माध्यम से लोगो को अपना शिकार बनाया करता था।
सेक्स्युअल एप ,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में नम्बर देकर ग्राहकों को लड़कियों का सप्लायर का काम करता था।
नम्बर की जाँच करने पर महाराष्ट्र के व्यक्ति की ठगी भयादोहन का मामला सामने आया है।पीड़ित लोग समाज,मान सम्मान को लेकर शिकायत नही दर्ज कराते थे।पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि 400 से 500 लोगो को अपना शिकार बना चुका है।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया में रहने वाले रंजीत महतो के मकान में भाड़ा में रहकर घटना को अंजाम दे रहा था।मकान मालिक के कार्यशैली की भी जाँच की जा रही है।हालांकि मकान मालिक ने इनलोगो को भाड़े में रखने से पहले पुलिस जाँच नही करवाया था।सभी पहलुओं और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।