धनबाद।झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मईया सम्मान की राशी पाने को लेकर महिलाओं में होड़ लग गयी है।धनबाद में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।अंचल के बाद अब आधार सेन्टर पर महिलाओं का हुजुम देखा जा रहा है । वजह अधिकतर महिलाओं के आधार में मोबाईल नम्बर का लिंक न होना परेशानी की सबब साबीत हो रही है।धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित आधार सेंटर में सुबह से ही महीलाओं की भीड़ जमा हो जा रही है।महिलाओं की लंबी लाइन आधार सेंटर के बाहर लग रही है।सभी अपनी बारी का इंतेज़ार करती दिखी। कुछ तो तीस से पचास किलोमीटर दुरी से आधार सेंटर पहुँच त्रुटि को ठीक कराने पहुँच रही है।
वहीं महीलाओं ने कहा कि एक क़िस्त मईया सम्मान का आया था।इसके बाद राशि नही मिल रही है।बार बार अंचल और आधार सेंटर दौड़ रही है।सरकार सरल तरीके से योजना का लाभ दे।सभी परेशान हो रहे है।सभी ठगा महसूस कर रही है।
वही कुछ महिलाओं ने कहा कि एक बार भी उनलोगों को राशि नही मिला है।दो बार फॉर्म भरे थे।अब उमीद भी टूटने लगी है।