हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में हैं छाताबाद के ग्रामीण



डी जी एम एस के गाइड लाइन का हो रहा उल्लंघन
ग्रामीणों में है आक्रोश, होगा उग्र आंदोलन
कतरास । बीसीसीएल के एरिया चार अंतर्गत चैतूडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में डी जी एम एस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला खनन को लेकर स्थानीय छाताबाद दो नंबर के स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
डेको आउटसोर्सिंग द्वारा कोयला खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग किया जाता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों के घर में दरार पड़ गया है और कुछ के मकान गिर गए हैं। जिसके विरोध में स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया।
स्थानीय महिला सावित्री देवी ने कहा कि कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण पहले घरों में दरार पड़ा और अब घर गिरने लगा है। प्रबंधन की ओर से कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है। हमलोग पिछले पैंतीस साल से यहीं रह रहे हैं। प्रबंधन को विस्थापन नीति के माध्यम से सुविधा देना चाहिए जो नहीं मिल रहा है। यहां के लोग दहशत में जीवन बसर कर रहे हैं।
मंजू देवी ने कहा कि कुछ लोग डरा धमका कर हमारा घर उजाड़ना चाहते हैं। घर से सटा कर डोजर चलवाया जा रहा है। हमलोगों को धमकाया जा रहा है कि जगह खाली कर दो। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से भी बात किया गया। उन्होंने कहा कि हमलोग को कोई उजाड़ नहीं सकता है। लेकिन स्थानीय बस्ती के दर्जन भर लोग डरा धमका कर हमलोगों को उजाड़ना चाहते हैं। अगर हमारे जीवन और अस्तित्व पर आंच आया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा डी जी एम एस के गाइड लाइन के बाहर जाकर कार्य होता रहा है। डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य से सैकड़ों परिवार के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उनके सर से छत छिनने का भय सता रहा है।


Leave a Comment