ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,धुंधु कर ट्रांसफार्मर जला,मची अफरा तफरी,मौके पर लगी स्थानीय लोगो की भीड़,बीसीसीएल दमकल कर्मी पहुँच आग पर पाया काबू
धनबाद ।धनबाद जिले के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत 23|8 खदान के स्थित गांधी नगर के बिजली घर में लगी ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लग गई।आग लगते ही पूरे गांधी नगर और भोरा में अफरा-तफरी मच गई।आग् से उठती धुआँ ने पूरे भोरा वासियो को भयभीत कर दिया। आग लगने की सुचना स्थानीय लोगो ने बीसीसीएल के अधिकारियो को दिया। बीसीसीएल अधिकारी तुरंत बिजली पावर हाउस से बिजली कटवाया।जिसके बाद अधिकारियों और स्थानीय भोरा ओपी प्रभारी ने इसकी सुचना दमकल विभाग को दी। इधर आग अपना विकराल रूप ले रहा था, आग् का विकराल में देख बीसीसीएल की ओर से वाटर टैंकर मंगाया गया,उससे आग बुझाने का प्रयास किया गया।तब तक दमकल की तीन गाड़िया मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया।ट्रांसफ़ॉर्मर 150 केवीए का बताया जा रहा है।आग लगने का कारण ओवरलोडिंग, शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
वही स्थानीय वार्ड 39 पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई।बीसीसीएल दमकल को सूचना देने पर तुरंत पहुँच गए।आग पर काबू पा लिया गया है।ट्रांसफार्मर के जलने से गांधी नगर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।प्रयास करेंगे कि जल्दी दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाये।
Leave a Comment