केंद्र द्वारा कोयला बकाए राशि झारखण्ड को नही देने मामले सीएम हेमंत सोरेन का विधायक जयराम महतो ने किया समर्थन, मुख्यमंत्री दे धरना विपक्ष का विधायक होने पर भी देंगे साथ

धनबाद। झारखण्ड को केंद्र सरकार द्वारा कोयला बकाया 1लाख 36 हजार करोड़ रुपए नही दिए जाने का आरोप सीएम हेमंत सोरेन के साथ कॉग्रेस राजद बार बार लगा रहे है।इसे लेकर पक्ष और विपक्ष पर बयान दिया जा रहा है।धनबाद में जेएमएम के 4 फरवरी को हुए 53वा स्थापना दिवस मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर बकाया कोयला बकाया नही देने का आरोप लगाया था।वही केंद्र सरकार द्वारा कोयला बकाया राशि नही देने पर मुख्यमंत्री ने कोयला खदान को बंद कर देंगे,झारखण्ड से एक छटाक कोयला बाहर नही जाने देने की चेतावनी दी थी।

सीएम के इस बयान का डुमरी विधायक जयराम महतो ने समर्थन किया है।

जयराम महतो ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि केंद्र सरकार बकाए राशि को लेकर मैं उन्हें समर्थन करेंगे।मुख्यमंत्री व उनके जितने भी विधायक है धरना पर बैठे।एक विधायक होने के नाते मैं उनका समर्थन करूंगा।सब मिलकर बीसीसीएल का ताला बंद करते हैं। मुख्यमंत्री उसकी अगुवाई करें।उनके तमाम मंत्री धरना पर बैठे।जहां जहां से कोयला निकलता है।सभी जगह मिलकर धरना पर बैठिए।मुख्यमंत्री को भाषण देने की आवश्यकता नहीं हैं।एक छटाक भी कोयला बाहर नहीं जाने देंगे।

उन्होंने कहा कि यह कहां का विकास है कि हमारे चमड़े से आप ढोल बजाएंगे।उस ढोल की आवाज कोई और सुनेगा और हम दर्द में रहेंगे।अगर कोयला उन्नति का पैमाना है तो उन्नति हमारा भी होना चाहिए।जैसा बंगाल की मुख्यमंत्री आंदोलन करती हैं,अगर वह आंदोलन करते हैं तो हम विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन करेंगे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!