राजगंज से सिजुआ मुख्य मार्ग पर हुंडई के कर के टक्कर से साइकिल सवार घायल

तेतुलमारी। राजगंज सिजुआ मार्ग पर तिलाटांड पहाडी के समीप मंगलवार की शाम हुंडई लग्जरी कार के धक्के से साइकिल सवार तिलैया निवासी रामप्रसाद महतो घायल हो गया। उक्त वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। तेतुलमरी पुलिस पहूंची और वाहन को जप्त कर थाना ले आई। लोगो ने बताया की कार राजगंज की तरफ जा रही थी, घायल मजदुर भी उसी दिशा से साइकिल से जा रहा था। तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और साइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में किया और जख्मी को तत्काल इलाज के लिए भेजा। उक्त कार तिलाटांड निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता रतिलाल टुडू की बताई जाती है।
Leave a Comment