

- बिजली कटौती से नाराज भाजपा नेत्री गीता सिंह के कोलयरी पहुचते ही कार्यालय छोड़ भागे सभी कर्मी तेतुलमारी/कतरास- -कांटा पहाड़ी बिधुत सब डिवीजनल कार्यालय में अभियंता रितेश सिंह के साथ मारपिट मामले में प्रबंधक द्वारा तीन बीसीसीएल कर्मियों के निलंबित किये जाने के विरोध में वेस्टमुडीडीह कोलयरी कार्यालय के समक्ष सैकड़ो महिलाओं ने भाजपा नेत्री गीता सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कोलयरी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया महिलाओं ने कोलयरी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया और बीसीसीएल प्रबंधक हाय,हाय बिजली अभियंता हाय हाय, बीसीसीएल प्रबंधक की मनमानी नही चलेगी,बिजली पानी सुचारू करो,निलंबित कर्मियों का निलंबन वापस लो के जोरदार नारे लगाए । इस दौरान
भाजपा नेत्री गीता सिंह ने कहा कि अभियंता रितेश सिंह द्वारा वेस्टमुडीडीह कॉलोनियों की बिजली काट कर प्रोजेक्ट में दे दिया जाता है जिस कारण लोग इस भीषण गर्मी में दिन रात काटने को मजबूर है स्कूली बच्चे व महिलाएं घर मे गर्मी के कारण विमार पड़ रहे है घरों में हमेशा जहरीले सांप बिच्छू का भय बना रहता है समस्या का समाधान कराने की बात करने पर अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, कुछ दिनों पूर्व बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर कालोनी के कुछ लोग अभियंता से बात करने अंगारपथरा बिधुत सब डिवीजन गए थे,जिससे नाराज होकर बीसीसीएल कर्मी विमला देवी, लालू रजक एवं सुबोध प्रसाद पर विभागीय कार्यवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया, और उसके पुत्र पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब से उक्त अभियंता यहा आये है तब से मुदिदिह की बिजली ब्यवस्था चरमरा गई है 24 घंटे में महज 2-4 घंटे ही बिजली रहती है मरम्मति की बात करने पर वे लोग विटामिन एम की मांग करते हैं
वही सूचना पाकर करीब 2 घंटे बाद तेतुलमारी पुलिस और सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुँचे ,फिर महाप्रबंधक से आंदोलनकारियों की दूरभाष पर बात हुई जिसमें समस्या का समाधान करने की बात कही गयी तब जाकर महिलाएं मानी और वापस चली गयी । आंदोलन में शकुंतला देवी, रीना देवी, सरिता देवी, कविता सिंह, राधा देवी, विन्दा देवी, सरोजनी देवी, रीता देवी, ममता देवी, माला देवी आदि शामिल थी ।
