धनबाद ।धनबाद में इनदिनों पानी के लिये लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है।जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
तोपचांची प्रखंड के भुइयां चितरो पंचायत के दर्जनों ग्रामीण पानी की समस्या से त्रस्त है।दर्जनों लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। दर्जनों ग्रामीणों ने पानी की समस्या को दूर करने को लेकर सड़क पर उतर गए। गोमो तोपचांची मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया।बाल्टी बर्तन लेकर मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गए।ग्रामीणों के समर्थन में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजमत अंसारी,गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी,प्रखण्ड प्रमुख आनन्द महतो भी सड़क पर धरना पर बैठ गए।इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाडियो की लंबी लाइन लग गई।
ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी,सीओ डॉ संजय कुमार सिंह,तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक सहित पीएचडी विभाग के जे.ई मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों से सड़क जाम हटाने का अपील किया।मौके पर मजौद जनप्रतिनिधियो के साथ वार्ता किया।जल्द पानी की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया।आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाये।
पिछले दो सप्ताह से जमुनिया जलापूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में बंद है।जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या उठानी पड़ रही है।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि हर घर जल नल योजना के तहत मिलने वाले पानी की आपूर्ति पिछले 10से 15 दिनों तक बाधित है। बकरीद त्योहार नजदीक है।ऐसे में पानी की सप्लाई नियमित नही होने से परेशानी उठानी पड़ेगी।इस लिये पानी की सप्लाई जल्द शुरू प्रशासन कराये।
वही बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की पानी की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगा ।