कतरास ।धनबाद बीसीसीएल अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनियों में हाई पावर कमिटी गठित वेतन कर्मियों को नही दिया जा रहा है।
बीसीसीएल एरिया 04 के सलानपुर कोलियरी अंतर्गत संचालित आर के कोल माईन्स कम्पनी का कर्मियों ने HPC गठित वेतनमान की माँग को लेकर प्रदर्शन, धरना करते हुए अनिश्चितकालीन बन्द कर दिया है।जहाँ कुछ दिन पहले कम्पनी प्रबंधक द्वारा एक नोटिस चिपकाया गया,जिसमे कम्पनी कर्मियों के लिए निर्धारित वेतनमान को दर्शाया गया था।इस नोटिस के अनुसार कार्यरत कर्मियों को मिल रहे वर्तमान वेतन में बड़ा अंतर था।फिर क्या था,इसे देख कर्मी आक्रोशित हो गए।और आज सुबह पाली से ही कम्पनी के कार्य को अनिश्चितकाल के लिए ठप कर कम्पनी के बेसकैम्प में धरने पर बैठ गए है।कर्मियों के इस आंदोलन को भाजपा नेता अर्जुन महतो ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ समर्थन किया।आंदोलनकारियों ने प्रबंधन पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कम्पनी कर्मियों को एचपीसी वेतन न देकर कम्पनी प्रबंधन कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है।
वही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता ने कहा कम्पनी स्थानीय लोगो को छोड़ बाहरी लोगों को काम पर रख रही है।
वही कम्पनी प्रबंधन आंदोलन को गलत बताया रही है।एचपीसी वेतन मुद्दे पर कहा कि यहाँ कम्पनी पूर्ण रूप से सुचारू नही हुई है,साथ ही एचपीसी वेतन को लेकर कम्पनी के उच्चाधिकारियों को लिखित भेजा गया है।