धनबाद।धनबाद जिले के तोपचांची थाना का घेराव दर्जनों ग्रामीणों ने किया।ग्रामीणों ने मदैयडीह पंचायत के मुखिया अनवर अंसारी और उनके बेटे भतीजे द्वारा मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाया।पुलिस से मुखिया सहित अन्य पर कार्रवाई करने का माँग किया।ग्रामीण स्थानीय मुखिया के रवैये को लेकर आक्रोशित दिखे।पुलिस को मुखिया के खिलाफ मारपीट गाली गलौज की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई तत्काल करने की माँग की।पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
दरहसल मदैयडीह पंचायत मुखिया पर वार्ड सदस्य महेश दास द्वारा पीसीसी सड़क,घाट निर्माण सहित अन्य योजनाओं में गड़बड़ी का शिकायत बीडीओ से किया था।शिकायत के बाद बीडीओ टीम के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुँचे थे।जहां मुखिया अपने रिश्तेदारों के साथ शिकायत करने वाले वार्ड सदस्य पति विजय दास के साथ मारपीट गाली गलौज कर दिया था।जिसे लेकर ग्रामीण उग्र हो गए।
वही पीड़ित वार्ड सदस्य पति ने कहा कि मुखिया के खिलाफ योजनाओं की गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से किये थे।जिसका स्थल जाँच बीडीओ एई जेई करने पहुँचे थे।इसी दौरान मुखिया द्वारा मारपीट उनसे साथ किया गया।घटना के समय ग्रामीण भी मौके पर थे।जब तक मुखिया को गिरफ्तार नही किया जाता थाना में सभी रहेंगे।
वही स्थानीय ग्रामीण ने कहा योजनाओं में मुखिया अनवर अंसारी ने गड़बड़ी किया है।10 से 15 लाख की राशि निकाल लिया गया है।लेकिन धरातल में कोई काम नही हुआ है।जाँच करने अधिकारी पहुँचे इसी दौरान मारपीट किया गया।