धनबाद।धनबाद के निरसा के रामकनाली आम बंगाल 19 पर सड़क पार करने के दौरान वाहन ने मनोहर नमक युवा को कुचल दिया। जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस हादसे से के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि मनोज बिहारी मजदूरी करता था सड़क पार कर रहा होटल में खाना खाने जा रहा था, ग्रामीणों ने बताया कि उसकी कुछ दिन पूर्व ही शादी होने वाली थी वह अपने मां के घर आम बंगाल में रहता था मृतक निरसा के तालबेड़िया गांव का बताया जा रहा है,मृतक युवक का पिता पूर्व में ही निधन हो चुका है वह परिवार का एकलौता कमाने वाला था।वही ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर NH 19 को घंटो रोड जाम किया। ग्रामीणों ने बताया रोड पर अंधेरा रहता है जिस कारण यहां हमेशा घटना होते रहती है। यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले। वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर धनबाद SNMMCH अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।