

तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयले से लदे ट्रक बेरोकटोक पार
तेतुलमारी : कोयला माफिया अब रात की ओट का मोहताज नहीं रहा। दिन के उजाले में, सरेआम, दर्जनों ट्रक अवैध कोयला लादकर निकल रहे हैं। तेतुलमारी थाना पुलिस बस तमाशबीन बनी देखती रह जाती है।
अवैध कोयला को तिलाटाड़ के जंगल में बने अवैध डिपो पर खपाया जा रहा है। वहां से ट्रैकों में लोड कर कोयला को बाहर भेजा जा रहा है। यह खेल बदस्तूर जारी है।
सूत्रों की माने तो बीके इस अवैध धंधा का सरगना बन बैठा है।
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटाड़ में तस्कर दिनदहाड़े अवैध कोयला लोड कर ट्रकों के जरिये दिनदहाड़े निकाल रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कोयले से लदे ट्रक आराम से गुजरते हैं और थाना क्षेत्र की पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
कोयला तस्करी की यह स्थिति सवाल खड़े करती है—क्या पुलिस की भूमिका केवल दिखावटी रह गई है?
तेतुलमारी थाना क्षेत्र की सड़कों पर इन ट्रकों की आवाजाही किसी को छिपी नहीं, सिवाय पुलिस के। या फिर यूं कहें कि जानबूझ कर आंखें मूंद ली गई हैं।