
‘सिस्टम या तो बिक चुका है या बीके के आगे झुक चुका है’

तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटाड़ में इन दिनों अवैध कोयला कारोबार का काला धंधा खुलेआम चल रहा है। तिलाटॉड के जंगल में यह गोरखधंधा चल रहा है।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बीके है, जो प्रशासन की आँखों में धूल झोंकते हुए यह गोरखधंधा चला रहा है।
तिलाटाड़ की संकरी गलियों और सुनसान इलाकों में ट्रकों की आवाजाही ने इलाके के शांत माहौल को बुरी तरह प्रभावित किया है।
तेतुलमारी का तिलाटाड़ गाँव इन दिनों कोयले की कालिख से नहीं, बल्कि प्रशासन की चुप्पी से और भी ज्यादा बदनाम हो रहा है। यहां, बीके नामक एक व्यक्ति ने अवैध कोयला डिपो खड़ा कर दिया है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सिस्टम या तो बिक चुका है या बीके के आगे झुक चुका है।’
अब सवाल यह है:
क्या कोयले की इस अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी?
बीके जैसे सरगना कब कानून के शिकंजे में आएँगे?
या फिर तिलाटाड़ की पहचान सदा के लिए ‘अवैध कोयला डिपो’ बनकर रह जाएगी?