कतरास।धनबाद जिले के बाघमारा अंचल अंतर्गत कंचनपुर पंचायत रामपुर-गजलीटांड़ के बीच कतरी नदी पर बने पुल के समीप जमीन को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये चयनित किया गया है।जुटको कंपनी द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है।आज कम्पनी के द्वारा जमीन समतलीकरण करने को लेकर जेसीबी मशीन लगाया गया।लेकिन ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली दर्जनों ग्रामीण मौके पर काम का विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया।ग्रामीण मौके पर हंगामा करने लगे।कम्पनी द्वारा चयनित जमीन को रैयती बताया।जिसके बाद ग्रामीणों और कम्पनी के लोगो मे बहसबाजी तीखी बहस हो गया।देखते देखते स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
सूचना पाकर कतरास थाना सहित कई थाना की पुलिस अतरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँची।
एक तरफ जहाँ रामपुर बस्ती के ग्रामीण सैंकड़ो की संख्या में अड़े रहे वहीँ दूसरी ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
मौके पर पहुँचे बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो और कतरास थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर जमीन के कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।दो दिनों के अंदर कागजात कार्यालय में जमा करने को कहा।
ग्रामीणों ने कहा कम्पनी के काम का निर्माण का कोई विरोध नही है।यह जमीन हमारी रैयती है। इसलिए सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के एवज मे उचित मुआबजा दिया जाय।
बाघमारा सीओ ने कहा सरकारी जमीन पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनना है।उक्त जमीन सरकारी है।लेकिन ग्रामीण इसपर अपना दावा प्रस्तुत कर रहे है।दो दिनों में जमीन पर दावा करने वाले ग्रामीणों को जमीन से सम्बन्धित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।