
भव्य कलश यात्रा के साथ मारुति नन्दन महायज्ञ सह तृतीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ
आकर्षक झांकियों और भव्य साज-सज्जा ने यात्रा की बधाई शोभा




कतरास : सोमवार को जमुआटॉड ऊपर टोला में श्री श्री 108 श्री मारुति नन्दन महायज्ञ सह तृतीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा का के साथ हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कन्याओं सहित सैकड़ों महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं यह आयोजन धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक समरसता का जीवंत प्रतीक बना।
सुबह आचार्य सोनू कश्यप जी महाराज एवं उनके सहयोगियों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद शोभायात्रा जमुआटाड़ ऊदलबानी बस्ती होते हुए कतरी नदी तक पहुँची। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए, वहीं आकर्षक झांकियों और भव्य साज-सज्जा ने यात्रा की शोभा बढ़ाई।
12 अप्रैल तक चलने वाली इस महायज्ञ में प्रत्येक दिन हवन, पाठ, संध्या आरती एवं भंडारा का कार्यक्रम निर्धारित है.
रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष रवि ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।