धनबाद। धनबाद में बाइक चोर सक्रिय होकर बाइक चोरी घटना को लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अंजाम दे रहे है।पुलिस बाइक चोर गिरोह को दबोचने को लेकर जाँच अभियान चला रही है।तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटाड़ चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस गिरोह के एक सदस्य को दबोची।
पकड़े गए बाइक चोर से पूछताछ में उसने बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया, जिसके आधार पर पुलिस ने 5 चोरी की बाइक बरामद की है।वही तोपचांची थाना क्षेत्र के ऑनलाइन अमर्सियल कार्यालय के सामने से चोरी हुई बाइक भी पुलिस बरामद कर ली है।गिरोह के 4 सदस्य को पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तार ली है
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोतम्म सिंह ने कहा कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है।वाहन जाँच के दौरान पहले एक चोर सुजीत कुमार महतो पकड़ा गया।पूछताछ करने वाले चोर ने अन्य तीन साथी के नाम बताया।छापेमारी कर । राजु कुमार दास , मुकेश कुमार और जगरनाथ रजवार उर्फ बचू मिस्त्री को पकड़ा गया है।
बाइक चोरी करने वाले 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।5 बाइक भी जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने धनबाद और आसपास के क्षेत्र बरवाअड्डा, तेतुलमारी, कतरास, गोविंदपुर, चंद्रपुरा, निरसा और बोकारो से 15 से 20 बाइक चोरी कर सस्ते दामों में बेचने की बात स्वीकार की है।