धनबाद ।धनबाद में रामनवमी धूमधाम से मनाने को लेकर सभी आखाड़ा दल,चैती दुर्गापूजा समिति तैयारी कर रही है।बाजारों में हनुमान झंडा,बास तरह तरह के समान सज गया है।वही रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिये अलर्ट मोड में आ गई है।इलाके में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के ख्याल से पुलिस प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च किया। एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व फ्लैग मार्च समाहरणालय से निकाला गया।फ्लैग मार्च में टाइगर जवानों की बाईक पीसीआर वैन और उसके पीछे अधिकारियों का वाहन शामिल रहा।यह फ्लैग मार्च बरटांड, बेकारबांध, श्रमिक चौक, बैंक मोड ओवर ब्रिज,धनसार होकर झरिया,बलियापुर सहित अन्य थाना क्षेत्र में की गई।
पुलिस ने फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया, कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। कुल 19संवेदनशील इलाके चिन्हित किए गए है।उन सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किए गए है।सिविल में भी पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजर है, ताकि रामनवमी में जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। एसएसपी ने आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की है।
डीडीसी ने बताया कि रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है।