कतरास।धनबाद में इनदिनों अपराधियों चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।कतरास थाना से चंद कदम की दूरी स्थित कनक जेवलरी शॉप में रविवार को चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है।चोर 14 किलो चांदी और 80 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया है।वही थाना के चंद कदम की दूरी से चोरी होने की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है।
रविवार को जेवलरी शॉप में चोरी घटना पुलिस के लिये शुरुवाती जाँच में पहेली बन गई थी।शटर को तोड बिना,ताला को खोले बिना चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
दुकान मालिक दो दिन बाद सफाई करने पर रैक के नीचे नाली में सुरंग बना पाया था।जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना बीते दिन दिया था।पुलिस को अब तक पता चल गया है कि नाली के रास्ते सुरंग बना दुकान में प्रवेश किया गया था।लेकिन चोर अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।
वही एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि जेवलरी शॉप में चोरी की घटना हुई है।नाली के रास्ते सुंरग बना घटना को अंजाम दिया गया है।संभावना जताई जा रही है कि किसी बच्चे या बच्ची को नाले के रास्ते दुकान में प्रवेश करा चोरी की घटना को अंजाम दिलाया गया होगा।एफएसएल की टीम फिलहाल मामले की जाँच कर रही है।