धनबाद ।धनबाद समाहरणालय एसएसपी सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सभी अनुमंडल डीएसपी,थाना अध्यक्षो,सर्किल इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग किया।मीटिंग में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,सिटी एसपी अजित कुमार भी उपस्थित रहे।
फरवरी माह में थाना क्षेत्र में हुए अपराधिक मामलों की प्रगति पर थाना अध्यक्षो से जानकारी लिया।
वही एसएसपी ने कहा कि फरवरी माह में 15 से 20 थाना प्रभारियों ने बेहतर काम किया है।जिसे रिवार्ड दिया गया है।साथ जिन लोगो ने कार्य मे लापरवाही बरती है उसे फटकार लगाते हुए बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
रामनवमी पर्व को लेकर भी चर्चा किया गया इसे लेकर तैयारी की जा रही है।खास कर पिछले पाँच साल में जिन स्थानों में कम्युनिल घटना हुई है वहा विशेष नजर रहेगी।साथ ही कम्युनिल घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन सभी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।