आठ लाइन मार्ग मे नगरीकला स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा करने की विवाद हटाने की प्रक्रीया सुरू हो ग‌ई है।

तेतुलमारी। आठ लाइन मार्ग मे नगरीकला स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा करने की विवाद हटाने की प्रक्रीया सुरू हो ग‌ई है। धनबाद डीसी माधवी मिश्रा व उप समाहर्ता प्रभारी मुकेश कुमार बाउरी ने अलग अलग पत्र जारी करते हुए बाघमारा अंचल अधिकारी को हाई कोर्ट जाने का आदेश जारी किया है। इस मामले में पिछले दिनों ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने आये भू माफियाओं के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। ग्रामीणों ने उक्त जमीन पर चारदीवारी कर रहे लोगों का काफी फजीहत किया था व चारदिवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पत्र के माध्यम से उपायुक्त व उप समाहर्ता प्रभारी ने झारखंड हाई कोर्ट में रीट पिटीशन ( सी) 587/2021 प्रवीर कुमार भद्र एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में पारित न्यायादेश   के विरुद्ध धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने पत्रांक 1482 के माध्यम से 18 दिसंबर 2024 को झारखंड हाई कोर्ट रांची के एडिशनल एडवोकेट जनरल 2 सचिन कुमार को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय रांची में एलपीए दायर करने के निमित्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिये  अंचल अधिकारी बाघमारा को प्राधिकृत किया है। डीसी ने यथाशीघ्र उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर प्रमाण पत्र की संख्या सहित प्राप्त कर उसकी प्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया है।
विधि प्रशाखा धनबाद के उप समाहर्ता प्रभारी मुकेश कुमार बाऊरी ने अंचल अधिकारी बाघमारा को इस केस के विरुद्ध अपील दायर करने के निमित्त ग्राउंड ऑफ अपील पर प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी विधि न्याय विभाग झारखंड सरकार रांची द्वारा अनुमोदनोपरांत उच्च न्यायालय झारखंड रांची में एलपीए दायर करने का अनुरोध किया गया है। सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया नरेश महतो ने कहा कि
बाघमारा अंचल के नगरीकला मौजा सरकारी खाते की जमीन खाता 127 प्लॉट 1973 रकवा 4.90 का नगरीकला मौजा की नायकडीह, पहाड़ीधार, रंगलीटांड़, अहरी टोला आदि गांवों का शमशान घाट की जमीन है। इस जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा दाह संस्कार किया जाता है। लेकिन तेतुलमारी निवासी प्रेसचन्द्र भद्र ने सरकारी बाबुओं से साठगांठ कर अपने नाम से नया खाता खुलवा लिया।और  वर्ष 2010 से उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने में लगा। जिसमें ग्रामीणों के विरोध पर धनबाद उपायुक्त सुनील कुमार वर्णवाल ने मिश म्यूटेशन केन्शिलेशन केश संख्या 21/2010-11 के तहत  जमाबंदी रद्द कर दिया था। वर्ष 2018 में पुनः भू माफियाओं के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। तो फिर ग्रामीण बाधक बन गए।  टुंडी के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मामले को संज्ञान में दिया। साथ ही झारखंड सरकार के पूर्व भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बाघमारा सीओ को कब्जा करने से रोक लगाने का निर्देश दिया था। जिससे बाघमारा अंचल अधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर हरकत में आई व आनन फानन में जमीन पर हो रहे घेरा बंदी का कार्य बंद करवा दिया। इस जमीन का कुछ हिस्सा आठ लेन सड़क में चला गया है। कहा कि इसी जमीन पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के निधि से ग्रामीणों के लिए खेलने के लिए एक लाख पच्चीस हजार की लागत से फुटबॉल मैदान के लिए जमीन समतलीकरण कर मैदान व एक शेड का निर्माण करवाया गया है। जहां आज भी ग्रामीण फुटबॉल खेलते है।
प्रबीर कुमार भद्र व अन्य ने मिश मोटेशन केन्शिलेशन केश के खिलाफ हाई कोर्ट रांची में रीट पिटीशन 587/2021 याचिका दायर किया था।  जिला प्रशासन के द्वारा टाईटल शूट नहीं कर जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत कर दिया गया है। जब भू माफिया पुनः अगस्त 2024 में जमीन कब्जा करने आए तो  ग्रामीण फिर विरोध में उतर आये। इधर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने धनबाद उपायुक्त को  सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं  के कब्जे से मुक्त कराने के लिए पत्र लिखा है। 15 दिसंबर को पुनः दर्जनों भू माफिया मिलकर जमीन पर कंक्रीट का घेराबंदी करने लगे। जिसमें ग्रामीण उग्र हो गए और भारी संख्या में महिला पुरुष ने जमीन पर घेरा बंदी करने का विरोध किया। 16 दिसंबर को दर्जनों ग्रामीणों पर सुबल कुमार दास नामक व्यक्ति से भूमाफियाओं ने भारतीय न्याय संहिता अधिनियम 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 126,(2), 115(2), 117(2), 109, 303(2),  324(4), 352 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की धारा 3(1) (r) (s) के  तहत नगरी कला के सुभाष महतो ,जगदीश महतो, झरी महतो, टुनटुन महतो, मुक्तेश्वर महतो, प्रमोद महतो, पकौड़ी महतो, धनंजय महतो, टीकाराम महतो, मनोहर महतो पर तेतुलमारी थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन इस केश में निष्पक्ष जांच करें। ग्रामीणों को इस झूठे मामले से बरी करें। ग्रामीणों ने घोषणा किया है कि शमशान घाट की जमीन को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की आंदोलन करने को तैयार रहेंगे।

  • Related Posts

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    कुख्यात आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मौत,धनबाद पुलिस यूपी रवाना

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन
    error: Content is protected !!